यूपी के शिक्षा मंत्री ने बोर्ड परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थियों को दी बधाई
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा घोषित हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा घोषित हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
शर्मा ने कहा कि हाईस्कूल परीक्षा में टाॅप टेन में स्थान पाये 55 विद्यार्थियों तथा इण्टर मीडिएट की परीक्षा में टाॅप टेन में आने वाले 42 विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बोर्ड की परीक्षा में इतनी कड़ाई के बाद भी परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत यह दर्शाता है कि उन्होंने बड़ी लगन एवं कठिन परिश्रम करके परीक्षा दी एवं सफलता प्राप्त की है।
शिक्षा मंत्री ने परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले कुछ विद्यार्थियों से बात की तथा उन्हें और उनके माता-पिता को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यार्थियों से परीक्षा के संबंध में फीडबैक भी प्राप्त किया। सभी विद्यार्थियों ने नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए खुशी जाहिर करते हुए सरकार को भी बधाई दी।
उन्होंने अन्य विद्यार्थियों के लिए भी संदेश एवं सुझाव दिये कि वे रेगुलर क्लास करें तथा अध्ययन के लिए जितना भी समय वे दे सकें, उसमें एकाग्रचित होकर अध्ययन करें, तो निश्चित रूप से उन्हें बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में से एक विद्यार्थी ने अपने फीड बैक में कहा कि वह यू.पी.बोर्ड-2018 की परीक्षा को ताउम्र हमेशा याद रखेगा।